इटावा मे सभी सीटें जीतेगी सपा – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-14 11:32 GMT

कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी इटावा की सभी सीटें जीत रही हैं। मेरे बारे मे गलत प्रचार करने वाले नाराज नेता हैं, लेकिन ऐसे नेताओं के कहने पर वोट कौन देता है। इस जिले का मतदाता जानता है कि जो मेरा नहीं हुआ, वह अपने मतदाताओं का क्या होगा ? लेकिन मुझे जो सूचना है उसके अनुसार हम इटावा की कोई भी सीट नहीं हार रहे हैं, पूरी की पूरी सीटें जीत रहे हैं। यहाँ की जनता के हर सुख-दुख मे मेरा पूरा परिवार शामिल रहा है और हमेशा शामिल रहता है। इसके अलावा मैंने बेहिसाब विकास कार्य भी किए हैं। मुझे नेताओं पर नहीं, अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News