हटाए गए कन्नौज के डीएम, जगदीश ने ‌लिया चार्ज

Update: 2017-02-14 17:05 GMT
यूपी चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कन्नौज में नए डीएम की नियुक्ति की है।
अभी तक जेपी सागर कन्नौज के डीएम थे। अब जगदीश ने चार्ज लिया है।

गौरतलब है कि कन्नौज में तीसरे चरण में 19 फरवरी में मतदान होगा। आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है।

इसके पहले भी आयोग ने सरकार को लंबे समय से एक ही स्‍थान पर तैनात अफसरों को हटाने का आदेश दिया था।

कन्नौज सपा का गढ़ माना जाता है और यहां से डिंपल यादव सांसद हैं।

Similar News