मुलायम सिंह ने सिखाया है कि गलत लोगों का विरोध करिए और गलत काम मत होने दीजिये – आशीष राजपूत

Update: 2017-02-15 02:11 GMT

इटावा, मुलायम सिंह ने सिखाया है कि गलत लोगों से लड़ जाइए और गलत काम का विरोध कीजिये। इसी मूलमंत्र को लेकर मैं इटावा की जनता के बीच मे हूँ, अखिलेश और राम गोपाल गुट ने एक गलत आदमी को टिकट देकर यहाँ के नेताओं को चुनौती दी है। मुलायम और शिवपाल गुट के माने जाने वाले आशीष राजपूत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप संटू के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र के अधिकांश समाजवादी नेता उनके साथ हैं, और दिल से हैं, क्योंकि आज जो मेरे साथ हुआ है, भविष्य मे उनके साथ भी दोहराया जा सकता है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News