पार्टी का आदेश न मानने पर अरुणा तोमर का हो सकता है नुकसान

Update: 2017-02-15 02:57 GMT

कानपुर देहात, समाजवादी पार्टी के क्लीयर कट आदेश के बावजूद अखिलेश कैबिनेट की मंत्री एवं सपा उम्मीदवार अरुणा तोमर मैदान से हटने के लिए तैयार नहीं है। वे हर हाल मे चुनाव लड़ेंगी, उनके इस बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होने अपने विश्व्स्त राजेन्द्र चौधरी से कहा है कि उनसे कहिए हट जाएँ, सरकार बनने पर उनके सम्मान की रक्षा होगी, हमारे लिए एक – एक सीट बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। गठबंधन धर्म निबाहने के लिए कभी-कभी अप्रिय फैसले भी लेने पड़ते हैं। अब देखना यह है कि अरुणा तोमर बात मानती हैं या पार्टी आलाकमान उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करता है। उन्हे मनाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News