बूथ पोलिंग पर ही जम कर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं मे हुई लड़ाई

Update: 2017-02-15 10:35 GMT

बदायूं, सिविल लाइन के इसलामिया कालेज बूथ पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की आपस मे जम कर लड़ाई हुई। दोनों ओर से लोगों ने लात – घूसे चलाये। जिसकी वजह से कई लोगों की नाक और मुह से खून निकल आया । एक दूसरे के पोलिंग पर राखी कुरसियो और मेजों को भी इन लोगों ने तोड़ डाला। जैसे ही पुलिस को भनक लगी। इन लोगों को दौड़ा लिया । लेकिन पुलिस को आता देख कर दोनों दलों के कार्यकर्ता भाग खड़े हुए ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News