सीतापुर की लहरपुर विधानसभा मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मोबाइल दिखाते हुये कहा कि इस मोबाइल पर मेड इन इंडिया नहीं लिखा हुआ है, मेड इन यूपी नहीं लिखा हुआ है, मेड इन लहरपुर नहीं लिखा हुआ है। इस मोबाइल पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है। ऐसे हो रहा है मेक इन इंडिया । देश का पैसा विदेशों मे जा रहा है। मैं चाइना जाऊ और यहाँ जब उसके घर मे बिछे हुई चटाई के बारे मे पुछू, तो वह कहे कि यह मेड इन लहरपुर की है। यानि वहाँ से यहाँ पैसा आए और यहाँ के उद्योग-धंधे फले-फूले। वहाँ का पैसा लहरपुर के एक किसान के घर मे आए।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव