कानपुर मे घंटाघर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी और कन्नौज सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि हम मन की बाते नहीं करते, मन से काम करते हैं। बुआ की सरकार आई थी तो उन्होने प्रदेश के विकास छोड़ केवल लखनऊ मे हाथी खड़ा कर दिया। और नरेंद्र मोदी पिछले तीन सालों से ही लाइन मे लगवाते फिर रहे हैं कभी-कभी इससे छुट्टी रहती है, तो मन की बातें करके लोगों बरगलाते हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव