अखिलेश यादव चाटुकार नेताओ से घिरे हुये हैं , 11 मई को सपा को दिन मे तारे दिखाई देंगे – विजय मिश्रा
समाजवादी पार्टी के मंत्रिमण्डल मे रहे मंत्री विजय मिश्रा ने बसपा की सदस्यता ग्रहण करते हुये कहा कि अखिलेश यादव कुछ चाटुकार नेताओं से घिरे हुये हैं। उनकी मानसिकता शुरू से ही ब्राह्मण विरोधी रही है। सबसे अधिक उन्होने ब्राहमन मंत्रियों को बर्खास्त किया । पूर्वञ्चल मे सपा पूरी तरह साफ हो जाएगी। पूर्वञ्चल का ब्राहमन पूरी तरह बसपा के साथ है । उसकी इज्जत भी इसी दल मे है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव