अपर्णा यादव के समर्थन मे गुलाम नबी आजाद के साथ आज अखिलेश करेंगे चुनावी रैली
लखनऊ, मुलायम की छोटी बहू और कैंट विधान सभा की प्रत्याशी अपर्णा यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए इन दिनो अखिलेश यादव बेहद सक्रिय हैं। वे इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि यदि वे अपर्णा के चुनाव मे प्रचार के लिए नहीं उतरेंगे तो जीत मुश्किल हो सकती है। इसी कारण सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा सांसद डिम्पल यादव के अलावा अखिलेश यादव को जब भी मौका मिल रहा है,कैंट विधानसभा के लोगों से वोट की अपील करते हुये दिखाई दे रहे हैं। आज वे गुलाम नबी आजाद के साथ अपर्णा के लिए एक चुनावी सभा करेंगे। इस चुनावी सभा की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव