इटावा, जसवंतनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एवं कद्दावर नेता शिवपाल सिंह का रोड शो शुरू हो चुका है। इटावा – मैनपुरी राजमार्ग पर स्थित बेदपुरा से यह रोड शो प्रारम्भ होगा और सैफई होते हुए जसवंतनगर जाकर समाप्त होगा। इस रोड शो के लिए बेदपुरा चौराहे पर सुबह से भीड़ जुटने लगी थी। इस समय तो बेदपुरा चौराहा खचाखच भरा हुआ है। समर्थकों की जुटी भीड़ उनकी लोकप्रियता की कहानी कह रही है। लोगों की गाडियाँ कतार बद्ध होकर आगे बढ़ रही हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव