नोटबंदी करके नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया – अखिलेश यादव
बाराबंकी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के टिकैत नगर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि नोटबंदी करके नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया । नोटबंदी से जब लोगों को परेशानी हुई, तो मदद हमने की । टैक्स न देने से धन काला होता है। उत्तर प्रदेश मे तो ज़्यादातर लोग गरीब हैं, वे टैक्स की हद मे आते ही नहीं है, इसके बावजूद सबको परेशान किया गया। इस प्रदेश ने भाजपा को 73 सांसद दिये, इसके बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने हम पर आरोप मढ़ दिया कि थाने समाजवादी चलाते हैं, हम कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जितनी पुलिस है, वह समाजवादी विचारधारा को मानने वाली है । हम विदेशों की तरह उत्तर प्रदेश की पुलिस का विकास करना चाहते हैं। आने वाले दिनों मे उसका परिणाम आपको देखने को मिलेगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव