अखिलेश यादव का यह फाइनल चुनाव है, डिम्पल ने खेला भावनात्मक कार्ड

Update: 2017-02-17 10:59 GMT

औरैया की बिधुना विधानसभा मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये एक ऐसी बात कह दी कि सभी श्रोता भौचक्के रह गए । उन्होने कहा कि अखिलेश यादव का यह फाइनल चुनाव है। इसके दो मतलब राजनीतिक गलियारों मे निकाले जा रहे हैं। पहला कि यदि इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाने मे विफल हो जाते हैं। तो जो सत्ता सुख के लिए आज उनके पास खड़े हैं, वे कल उनके पास खड़े हो जाएंगे, जिनका राजनीतिक जीवन अखिलेश ने तबाह कर दिया है। दूसरा मतलब यह निकाला जा रहा है कि डिम्पल यादव ने आज एक भावनात्मक गेम खेला है, यह बयान देकर उन्होने यह साबित करने की कोशिश की है कि यदि आप लोगो हमारे उम्मीदवारों को बहुमत लायक नही जिताया, तो आपके अखिलेश भैया राजनीति छोड़ देंगे ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News