दलित समाज के संगठनों ने समाजवादी पार्टी के समर्थन का किया एलान

Update: 2017-02-18 10:28 GMT

लखनऊ : समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रवि शंकर वाल्मिकि के अथक प्रयासो से दलित समाज का बहुत बडा वर्ग  ओर दलित समाज की सस्थाँऐ विधानसभा चुनाव 2017 मे समाजवादी पार्टी को अपना सर्मथन दे रही है। सर्मथन देने वालो मे अखिल भारतीय जाटव महासभा,क्रान्तिकारी दलित सेना,युवा दलित मोर्चा,अखिल भारतीय वाल्मिकि युवा समिति,अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेँस मुख्य रुप से है।

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रवि शंकर वाल्मिकि ने एक बयान  जारी कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (सामान्य) 2017 में समाजवादी पार्टी को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है उन्होने उत्तर प्रदेश के समस्त दलित मतदाताओं से पुरजोर अपील की है। कि वे भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा साहब डॉं. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आगे बढाने और समतामूलक समाज की स्थापना, सामाजिक न्याय एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करें, श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्य मन्त्री बनाने का संकल्प लें। अनूप सागर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी और उसके  सहयोगी साम्प्रदायिक संगठनों के नेता जाति, धर्म और राम के नाम पर धार्मिक भावनाएँ भड़का रहे हे। और देश की एकता अखण्ड़ता, धर्म निरपेक्षता एवं धार्मिक सदभाव को मिटाने की साजिश कर रहे है।

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रवि शंकर वाल्मिकि ने कहा उत्तर प्रदेश मे बहुजन समाज पार्टी की तथाकथित मुखिया कुमारी मायावती अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए दलितों के नाम पर दलितो के वोट की दलाली करने मे लगी है कुमारी मायावती सत्ता मे हो या सत्ता से बाहर उन्हें दलित समाज के उत्थान और विकास से कोई लेना देना नहीं है कुमारी मायावती ने केवल अपना और अपने परिवार का ही विकास किया है इतना ही नहीं कुमारी मायावती ने दलित एक्ट जैसे कानून लागू कर दलित समाज को नीचा दिखाने का भी काम किया है।

Similar News