लखनऊ, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने तीसरे चरण के मतदान के पूर्व भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा कि गन्ना किसानों का अभी 14 करोड़ रुपए बकाया है, इसको भुगतान मे न तो अखिलेश की रुचि थी और न ही मोदी की । आलू किसानों का तो और बुरा हाल है, उन्हे औने-पौने दामों मे अपनी फसल बेचना पड़ रहा है। जिसकी वजह से किसान दिवालिया हो गया है। उन्होने मतदाताओं से अपील की कि इन दोनों के आने से प्रदेश की हालात नहीं बदलेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव