जाँबाज छात्र नेता राघवेंद्र बने युवजन के प्रदेश उपाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे छाई खुशी की लहर

Update: 2017-02-19 02:22 GMT

इलाहाबाद, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद मे समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव के रूप मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले जौनपुर के मूल निवासी राघवेंद्र को युवजन सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इसके पहले वे लगातार तीन बार से छात्र सभा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं। युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव की ओर से जारी पत्र मे कहा गया है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्हे युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप मे नामित किया गया है। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई है कि वे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे । उनके मनोनयन पर पूर्व अध्यक्ष एवं प्रत्याशी ऋचा सिंह, छात्र नेता डीपी यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव, नगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेखार हुसेन, नगर महासचिव योगेश यादव, कार्यालय प्रभारी नाटे चौधरी, राकेश यादव, लालजी यादव, संदीप यादव, राजीव गुप्ता, पार्षद संजय यादव ने खुशी जाहीर की है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News