समूहिक बलात्कार के अन्य आरोपियों सहित कभी भी हो सकती है गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफतारी
लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और चार अन्य के खिलाफ समूहिक बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बहुत ही जल्दी उनके गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। इसके लिए प्रदेश के आला अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई है। मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान मे होने के कारण उत्तर प्रदेश के डीजीपी इसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। तीसरे चरण के मतदान की वजह से आज गिरफतारी भले ही टल जाये, लेकिन बहुत जल्द उन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और जेल भेज दिया जाएगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव