शिवपाल को जान से मारने के लिए बुलाये गए बाहर से शूटर, हुआ जानलेवा हमला

Update: 2017-02-19 05:46 GMT

इटावा, जसवंत नगर विधानसभा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव को जान से मरने के लिए बाहर से शूटर बुलाये गए। उन्होने शिवपाल को जान से मारने की धमकी के साथ उनकी गाड़ी पर जम कर पथराव किया। यदि उनके समर्थक नहीं आते, तो उनकी हत्या भी हो सकती थी। दरअसल जैसे ही उन पर हमला हुआ, उनके साथ चल रहे लोग और सुरक्षा कर्मी ने उनके चारो ओर घेरा बना लिया। उस घेरे को तोड़ने के लिए उन्होने पथराव किया, लेकिन उनके समर्थक नही हटे। और अंत मे बदमशों को भागना पड़ा। जैसे ही शिवपाल सिंह यादव पर हमले की खबर क्षेत्र मे फैली, सभी लोग उसी ओर दौड़ पड़े। पुलिस भी नाकाबंदी करके उन बाहरी बदमाशों को तलाश रही है। ध्यातव्य है कि इस समय मुख्यमंत्री सहित सैफई मे पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि उन बदमशों को किसने बुलाया था।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News