अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखे – साधना

Update: 2017-02-19 07:15 GMT

इटावा, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने पति मुलायम सिंह यादव एवं अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ सैफई पहुंची साधना यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि अखिलेश और प्रतीक दोनों ही मेरे बेटे हैं। वे मेरी अपनी दोनों आँखों की तरह प्रिय हैं। जब कोई अखिलेश को कोई मेरा सौतला बेटा बोलता है, तो बहुत दुख होता है। मैं बस इतना जानती हूँ कि वह भी मेरा बेटा है, भले ही मेरी कोख से न पैदा हुआ हो ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News