चुनाव के बाद मोदी जी दिल्ली चले जाएंगे और 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश का नाम भी नहीं निकलेगा – राहुल गांधी
झाँसी, एक संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मित्रो ! आप लोग सावधान रहना। चुनाव बाद मोदी दिल्ली चले जाएंगे और 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले उनके मुंह से उत्तर प्रदेश का नाम नहीं निकलेगा। बिहार के चुनाव के समय उन्होने अपनी रैलियों से न जाने कौन-कौन से वायदे किए थे, रोज ही दो चार नए वादे कर देते थे, लेकिन चुनाव के बाद वे सब कुछ भूल गए और उनके सारे वादे चुनावी जुमले मात्र रह गए। इसलिए आप लोग सावधान रहना। वे जितने भी वायदे कर रहे हैं, सारे के सारे चुनावी जुमले हैं। उसे वे पूरा नहीं करने वाले हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव