ओडिशा चुनाव: चौथे चरण में भी बीजेपी ने बीजेडी के गढ़ में सेंधमारी की

Update: 2017-02-20 03:35 GMT
ओडिशा के पंचायत चुनाव में चौथे चरण के परिणाम भी आ गए हैं और इसमें भी भारतीय जनता पार्टी की अच्छी जीत सामने आई है. जबकि बीजेडी अपना गढ़ बचाने में नाकाम रही. वहीं कांग्रेस तो कहीं रेस में दिख ही नहीं रही.
चौथे चरण के तहत हुए जिला परिषद की 161 सीटों के चुनाव में बीजेडी ने 85 सीट, बीजेपी ने 62 सीट, कांग्रेस ने 9 और अन्य ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. गौरतलब हो कि चौथे चरण में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले तीन चरणों के आए परिणाम में बीजेडी 290 सीटें, बीजेपी 192 सीट, कांग्रेस 44 और अन्य 12 सीट जीत चुके हैं.
ओडिशा में बीजेपी तटीय जिलों में अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है खासतौर पर जजपुर और जगतसिंहपुर में. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, इन इलाकों में किसानों की लगातार नाराजगी बीजेपी के लिए जीत का मुख्य कारण है. हालांकि बीजेपी पुरी में बीजेडी के गढ़ को भेदने में नाकाम साबित हुई. अंतिम चरण के प्रचार के लिए कल आदिवासी मंत्री जुआल ओरम ने खूब जोर लगाया. यहां 21 फरवरी को चुनाव होने हैं.
बालासोर जिले की 9 सीटों में से बीजेपी ने 8 जिला परिषद सीट पर कब्जा किया. ये बीजेडी के सांसद रबिंद्र जेना के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस चुनाव के प्रचार से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की गैरमौजूदगी से बीजेडी को नुकसान उठाना पड़ा है और ​बीजेपी ने इसी मौके का फायदा फिल्म स्टारों से प्रचार कर उठाया है.

Similar News