मोदी जी ! आप भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं, बताओं कितने लोगों को जेल भेजा – अखिलेश यादव
रायबरेली, ऊंचाहार विधानसभा मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के प्रधानमंत्री पर करारा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी देश की टीवी स्क्रीन पर जब दिखाई देते हैं, मंचों से जब भी बोलना शुरू करते हैं, तब एक बात कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूँ, आपकी सरकार बने तीन साल हो गए, आपने कितने भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा। यह भी तो देश की जनता को बता दो। आप कितना झूठ बोलोगे। इस देश की जनता आपको इस देश का प्रधानमंत्री मान कर आपकी बात पर विश्वास करती आई है, लेकिन वह इतनी बार छली गई है कि अब आप पर एतेबार करने कोई तैयार नही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव