इलाहाबाद, बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बहुत ही तगड़ा झटका दिया है। उसने इलाहाबाद से चुनाव लड़ रहे गोपालदास नंदी के भाई को बसपा मे शामिल करवा लिया। इसकी वजह से जो नंदी आज तक चुनाव जीतने की हैसियत मे थे, उनका चुनाव गड़बड़ा गया। जिस सीट से वे लड़ रहे हैं, उस सीट से पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने निवर्तमान विधायक परवेज़ अहमद टंकी को उतार दिया है। जो हर बार अखीरी समय पर कोई ऐसा दांव खेल जाते हैं या कोई ऐसी वारदात उनके पक्ष मे हो जाती है कि वे चुनाव जीत जाते हैं। इस घटना से बसपा का प्रत्याशी एक बार फिर मजबूत स्थिति मे आ गया है। अब इस क्षेत्र मे भी लड़ाई बसपा और सपा के बीच मे हो गई है। ऐसा वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव