आगरा, किसी कारोबारी के नेताओं से संबंध हो जाएँ, तो वह कुछ भी करने लगता है। ऐसा ही एक मामला आगरा रिफायनरी मे पकड़ा गया । जहां पेट्रोल चोरों ने सुरंग खोद डाली। और प्रति दिन हजारो लीटर पेट्रोल पार कर देते थे। इस मामले मे पेट्रोल कारोबारी मनोज गोयल का नाम आ रहा है । जैसे ही उसे सूचना मिली, वह अपने 14 साथियों के साथ फरार हो गया है। रिफायनरी के अधिकारियों का कहना है, यहाँ पुलिस का कड़ा पहरा रहता है, बिना उनकी मिली भगत के इतनी लंबी न तो सुरंग खोदी जा सकती है, और न ही पेट्रोल चोरी हो सकता है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव