कौशांबी, पहले से निर्धारित के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के किसानों के 1600 करोड़ का कर्ज माफ किया । जबकि केंद्र सरकार ने हर स्तर किसानों की समस्याओं को हल करने के हमारे प्रयास मे अड़ंगा ही डाला। सूखा या ओला वृष्टि से जो किसानों का नुकसान हुआ था, उसका भुगतान करने के लिए जब हमने पत्र लिखा, तो उसका जवाब देना तो दूर कोई राशि नहीं भेजी गई। फिर हमने अपने दूसरे मदों से पैसे का इंतजाम करके पैसा बंटवाया। कहीं – कहीं से लेखपालों की कारस्तानी के कारण किसानों को तकलीफ भी हुई, जैसे ही हमें ऐसे लेखपालों के बारे मे जानकारी हुई, हमने जिलाअधिकारियों को इन्हे दुरुस्त करने को कहा। तब जाकर जो ये भ्रष्ट तरीका अपना रहे थे, वह रुका। केंद्र सरकार ने थोड़ा सा पैसा तब भेजा, जब हम राहत राशि बाँट चुके थे।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव