उत्तर प्रदेश मे जब सभी दल 300 + सीटें जीतने का दावा कर रहे हों, ऐसे समय मे देश के गृह मंत्री और यूपी भाजपा के बड़े लीडरों मे शुमार राजनाथ सिंह द्वारा यह कह देना कि यदि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन न हुआ होता, तो हम 300 + सीटें जीतते। यह सच उनके मुंह से अनायास निकल गया। लेकिन जैसे ही उन्हे इसका आभास हुआ, उन्होने बात पलट दी, उन्होने कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति मे बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। राजनीतिक हल्कों मे उनके इस बयान की विशेष चर्चा बड़े ज़ोरों पर है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव