नरेंद्र मोदी ने ढाई साल मे एक बार भी काम की बात नहीं की – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-22 07:13 GMT

बहराइच, बेलहा विधानसभा मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल मन की ही बात करने मे मशगूल हैं। ढाई साल मे उन्होने एक भी काम की बात नहीं की । उल्टे इस देश और उत्तर प्रदेश के गरीबों का पैसा भी उन्होने छीन लिया। उनको इस देश के गरीब, मजदूर, किसान ही सबसे बड़े गुनाहगार नजर आ रहे थे। एक औरत तो बैंक की लाइन मे लगी हुई थी, वहीं उसको प्रसव हो गया। बैंक वालों ने उसका नाम खजांची रख दिया। हमने उसके नाम से भी दो लाख रुपए की मदद की। लाइन मे लगने से न जाने कितने गरीब और मजलूम लोगों की जान चली गई। उन सबकी भी मदद नरेंद्र मोदी ने नहीं की, हमने की ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News