इलाहाबाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी विधानसभा फूलपुर मे जाकर मतदान किया। मतदान के वक्त वे अपने सीने पर कमल का सिंबल लगाए हुए थे। मतदान बूथ पर इसका उपयोग आचार संहिता के उलङ्घ्न के दायरे मे आता है। जैसे ही पीठासीन अधिकारी ने भाजपा के चुनाव चिह्न की ओर ध्यान दिलाया, उन्होने माफी मांगते हुये उसे उतार लिया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव