प्रतापगढ़, अखिलेश सरकार के मंत्री एवं कुंडा से विधानसभा के प्रत्याशी राजा भैया ने मतदान करने के बाद एक सवाल के जवाब मे कहा कि मैं अखिलेश – मुलायम के साथ था, हूँ, और रहूँगा। सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है, वह झूठी है। और खबरों के लिए वह आथेंटिक नही है। एक और सवाल के उत्तर मे उन्होने कहा कि गठबंधन का निर्णय अखिलेश का निर्णय है, उसके बारे मे मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ। बस एक बात आपको बताना चाहता हूँ कि गठबंधन नहीं भी होता, तो भी सपा की ही सरकार बनती। गठबंधन होने से हम बहुत अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव