समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलरामपुर के तुलसीपुर मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार आज कल बड़े-बड़े भाषण पढ़ रही है। बोल नहीं रही हैं। क्योंकि बोलने की क्षमता अब उनमे रही नहीं। उन्होने अपनी सरकार मे पत्थर तराशने के सिवा कुछ किया ही नहीं, तो क्या बोलेंगे। हमने इतना काम कर दिया है कि हो सकता है कि बोलते-बोलते हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों को ही अपना बताने लगें। इन पत्थर वाली सरकार की देवी से सावधान रहना। यह वायदे तो बड़े-बड़े कर रही हैं,लेकिन हाथी बनाने के सिवा करेंगी कुछ भी नहीं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव