नया नटवर लाल, डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से करवाया अधिशासी अभियंता का सस्पेंशन

Update: 2017-02-24 11:00 GMT

कानपुर, लगता है कि कोई नया नटवरलाल कानपुर मे पैदा हो गया है। अभी हाल मे ही डीएम के एक पत्र से यहाँ के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब वे अपने को निलंबित जान ड्यूटी पर नही आ रहे थे। जब इसकी खबर डीएम कौशल राज शर्मा को हुई कि उनके हस्ताक्षर से नगर निगम मे काम करने वाला अधियाशसी अभियंता अशोक कुमार निलंबित हो गया है। तो उन्होने इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी। उस पत्र को प्रथम बार देखने पर डीएम को भी लगा कि यह तो हस्ताक्षर मेरे ही हैं । लेकिन बहुत बारीकी से देखने के बाद पता चला कि यह किसी दूसरे व्यक्ति ने किए हैं ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News