मतदाताओं को पैसे देने का हुआ खुलासा, सपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आगरा, समाजवादी पार्टी के आगरा से प्रत्याशी अतुल गर्ग के हुए स्टिंग आपरेशन से यह खुलासा हो गया कि उन्होने अपने पक्ष मे मतदान करने की एवज मे पैसे दिये थे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, निर्वाचन आयोग की संस्तुति पर उनके खिलाफ न्यू आगरा थाना मे मामला दर्ज कर लिया गया है। स्टिंग की सीडी के आधार पर रुपए देने की जांच शुरू हो गई है । यदि यह स्टिंग सही पाया जाता है, तो उनकी प्रत्याशिता ही समाप्त हो सकती है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव