लखनऊ, पांचवे चरण के एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश कार्यालय पर अपनी प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले हैं। इसकी सूचना दो दिन पहले ही सभी समाचार पत्रों, एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ग्रुप को दे दी गई है। यह पीसी हंगामेदार होने वाली है। इसमें कुछ मूलभूत मुद्दों पर बात करने के साथ ही यह भी कहेंगे कि आने वाले चरणों मे समाजवादी कार्यकर्ता, नेता अग्नि परीक्षा के रूप मे लेकर मेहनत करें। जिससे फिर से सरकार बनाई जा सके। इस पीसी के पहले अपने कुछ विश्वस्त नेताओं के साथ बातचीत के भी संकेत मिले हैं। इस पीसी मे प्रमुख प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रो. अभिषेक मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के शामिल होने की संभावना है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव