समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिद्धार्थ नगर की चिलिया मे आयोजित अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अभी तक गंगा मैया की कसम खाकर सच नहीं बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र मे 24 घंटे बिजली आती है कि नहीं। वे इस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, चुनाव के समय यहाँ के लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे हैं। वे रेल की पटरियों को आईएसआई से बचाने की बात कर रहे हैं। जब कि उन्हे प्रदेश मे उनके द्वारा क्या विकास किया गया, इस पर बात करनी चाहिए। अब वे मुद्दों से भाग रहे हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव