यदि आर. एस. एस. हिन्दू संगठन होता, तो हिन्दू धर्म को मानता – राहुल गांधी

Update: 2017-02-26 03:58 GMT

लखनऊ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आर एस एस हिन्दू संगठन नहीं है। क्योंकि मैंने उपनिषद पढ़ा, गीता पढ़ा, और धर्म ग्रंथ पढ़ा। किसी मे भी नफरत फैलाने की बात नहीं मिली। हमारे सभी धर्म ग्रंथ प्रेम से रहने का संदेश देते हैं। हर अच्छी चीज को आत्मसात करने की बात करते हैं। हर विचार का सम्मान करने की बात करते हैं। हर प्रकार की विचारधारा से कुछ न कुछ सीखने की बात करते हैं। जबकि आर एस एस ऐसी कोई भी बात नहीं करता है। इसका मतलब साफ है कि आर एस एस हिन्दू धर्म का पोषक नहीं है। न ही उसके प्रचार-प्रसार के लिए बना है। उसका कोई हिडेन एजेंडा है, जिस पर वह काम करता रहता है। और हिन्दू हों या मुसलमान या कोई और उन्हे तकलीफ देता रहता है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News