मोदी का नफरत फैलाने का तरीका है, हमारा मोहब्बत – राहुल गांधी

Update: 2017-02-26 04:00 GMT

लखनऊ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुये कहा कि हर व्यक्ति का अपना एजेंडा और तरीका होता है। अपना चरित्र होता है। उनका एजेंडा इस मुल्क को हिन्दू और मुसलमानों मे बांटो है, तो वे बाँट रहे हैं। उसी प्रकार का भाषण भी दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश के चुनाव मे एक भी मुसलमान को टिकट न देकर इसे उन्होने साबित भी कर दिया है। दूसरी ओर हमारा एजेंडा इस देश को जोड़ कर रखना है। लोगों के बीच मे मोहब्बत का पैगाम फैलाना है। हम उसी लीक पर काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश मे टिकट बांटते समय हमने यह नही सोचा कि हमें मुसलमानों को टिकट नहीं देना है। हमने अपनी सोच के अनुसार उन्हे टिकट दिया, सभी जाति और धर्मों मे जो लोग श्रेष्ठ थे, उन्हे टिकट दिया। हमें लगा कि इनके अंदर सेवा करने का जज्बा है, हमने उन्हे टिकट दिया। यही हमारी सोच और तरीका है। दोनों की सोच और तरीके मे अंतर होने के कारण टकराव दिखता है, यह एक स्वाभाविकता है। इसे कोई नहीं बदल सकता है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News