महाराजगंज, डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज के ग्राउंड मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बने हुए तीन साल होने को आए हैं। लेकिन उन्होने एक भी काम इस देश की जनता की भलाई के लिए नही किया। जितने भी कदम उन्होने उठाए, सभी से जनता को अपार कष्ट हुआ। जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं, किसी न किसी बहाने देश को लाइन मे ही खड़ा किए हुए हैं।