11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू

Update: 2017-02-27 01:46 GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का चुनाव है. आज 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता 607 उम्मीदवारों की तकदीर तय करेंगे. 11 जिलों में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर शामिल हैं.

2012 में इन्ही विधानसभा सीटों में से 37 पर अखिलेश की पार्टी ने जीत दर्ज की थी. बहरहाल प्रधानमंत्री मोदी को उम्मीद है कि इस बार बीजेपी की आंधी में एसपी और बीएसपी उड़ जाएगी.

LIVE UPDATES-

11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. अमेठी के पोलिंग बूथ नंबर 40 पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिल रही है.
कितने दागी उम्मीदवार

पांचवें चरण में 607 में से 117 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 96 पर गंभीर आपराधिक मामले भी हैं.

दलवार देखें तो बीजेपी के 51 में से 21 दागी उम्मीदवार हैं. वहीं, बीएसपी के 23 और एसपी और कांग्रेस को मिलाकर 20 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कितने करोड़पति ?

पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. सबसे ज्यादा 43 करोड़पति उम्मीदवार बीएसपी के हैं. वहीं, बीजेपी के 38, एसपी के 32 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पांचवें चरण को मिलाकर यूपी में कुल 314 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा, जबकि आखिरी दो चरण में 89 सीटों पर मतदान रह जाएगा. ऐसे में पांचवें चरण के बाद कौन सी पार्टी यूपी में राज करेगी, ये भी लगभग साफ हो जाएगा.

Similar News