अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति ने भी डाला वोट. 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. अमेठी के पोलिंग बूथ नंबर 40 पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिल रही है.सबसे दिलचस्प लड़ाई अमेठी में हो रही है. राजघराने की दो रानियां आमने सामने हैं. संजय सिंह की मौजूदा पत्नी और पहली पत्नी में टक्कर हो रही है. अमिता सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, वहीं पहली पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी की उम्मीदवार हैं, इन दोनों का मुकाबला एसपी के गायत्री प्रजापति से है जो अखिलेश सरकार में मंत्री हैं.