देश को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वालों मे जनता को लाइन मे खड़ा कर दिया – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-27 06:49 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया जिले के गौरीगंज मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को अच्छे दिन का झांसा देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को लाइन मे खड़ा कर दिया। काला धन लाने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को इस देश के किसान – मजदूर सभी चोर दिखाई देने लगे। उनको लगा कि हजार, पाँच सौ के नोट के रूप मे इन लोगों ने ही सब काला धन इकट्ठा कर रखा है। इसलिए सबसे पहले इन्हीं लोगों से निपट लेते हैं। चलो, अब तो सभी लोगों ने अपना पैसा भी जमा कर दिया। तो देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कितना काला धन आया । लेकिन वे इस विषय पर कुछ बोलते ही नहीं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News