लखनऊ, छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने विषविद्यालय मे उनके आने – जाने के मार्ग निश्चित कर दिये हैं। उनके आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्र आने – जाने के लिए गेट न. 1 व 2 और छात्राएं गेट न. 4 व 5 का उपयोग करेंगी। जनता की आवाज ने जब इस बारे मे विश्वविद्यालय से संपर्क किया तो बताया गया कि इस समय कई छात्राओं ने आते-जाते छेदछाड़ की शिकायत की थी, जिसको ध्यान मे रख कर यह निर्णय लिया गया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव