हमें नहीं जानना गधे की विशेषता, हमने तो विज्ञापन की बात की थी – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-28 07:17 GMT

आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फूलपुर पवई मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज कल हमें गधों की विशेषता बता रहे हैं। हमें गधों की विशेषता जानने की जरूरत नहीं है। हमने तो उस विज्ञापन की बात की थी, जिसमें इस सदी के महानायक हैं। फिर मैं गधों की विशेषता जान कर करूंगा। भाजपा वाले हर बात को अपने से जोड़ लेते हैं। इसमें मेरा क्या दोष है। लेकिन आप लोगों से अपील करता हूँ कि इन लोगों से चर्चा करते हुये या इनके भाषण सुनते समय आप लोग सतर्क रहना । ये लोग सिर्फ मन की बात करते हैं। काम की बात करना ही नहीं जानते हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News