फ़र्रुखाबाद, डीएम और सीडीओ की लापरवाही से करीब 45 समाजवादी ई रिक्शा सड़ कर कबाड़ मे बदल गए हैं। ये सभी रिक्शे जीआईसी ग्राउंड मे खुले मे रखे हुए हैं। न तो उनके ऊपर कोई टीन शेड है और न ही उसे धूल, मिट्टी, पानी और धूप से बचाने की ही कोई व्यवस्था की गई है। पिछले 4 महीने से वे इसी हालत मे पड़े हुये हैं। जिसकी वजह से वे कबाड़ मे बेचने लायक हो गए हैं। उनकी इस लापरवाही से लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव