श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद, 2 जवान घायल

Update: 2017-06-24 13:18 GMT
जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक बार फिर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर के पंथाचौक में सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथाचौक में आतंकियों द्वारा शाम करीब 6 बजे के आसपास सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर फायरिंग की है। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के बाद इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है। आतंकी हमले के बाद से ही इस पूरे इलाके को सीज करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले 6 अप्रैल को भी श्रीनगर के पंथाचौक में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था। इसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि पांच जवान सहित सात घायल हुए थे।

इसमें एक स्थानीय गाड़ी का चालक और बच्ची शामिल थे। घटना के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाते हुए आतंकी मौके से भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली थी।

अप्रैल में हुई इस घटना के दौरान पंथा चौक में आतंकियों द्वारा जम्मू से श्रीनगर की ओर आ रहे सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया। इस हमले में करीब आधा दर्जन जवान घायल हो गए थे।

Similar News