ढाई घंटे तक पशु तस्करों ने बरेली में मचाया आतंक

Update: 2017-06-25 09:57 GMT
पशु तस्करों का एक ट्रक शाहजहांपुर में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए शुक्रवार रात सारे बैरियर तोड़ता चला गया। दो जिलों की आठ थानों की पुलिस को छकाते हुए ट्रक अहलादपुर तक पहुंच गया। वहां रोड पर जाम में उसे फंसाया गया, तब पकड़ में आ सका।
शुक्रवार रात शाहजहांपुर के कटरा में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तिलहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को रुकने का इशारा किया मगर चालक ने गति और बढ़ा दी। पुलिस का बैरियर तोड़ता हुआ भाग गया। यह देखकर दारोगा रामलाल और टीम ने जीप से पीछा करना शुरू किया। जीप जैसे ही ट्रक के करीब पहुंची तो तेज कट मारकर जीप को साइड मार दी। चालक ने किसी तरह जीप को नियंत्रित किया।
कुछ आगे हुलास नगला रेलवे फाटक बंद था। ट्रक चालक ने उसे भी टक्कर मारकर तोड़ दिया। पीछे लगी पुलिस टीम पर फायर भी झोंके जिसमें दारोगा और उनकी टीम बाल-बाल बची। यह देखकर दारोगा ने वायरलेस पर शाहजहांपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
फतेहगंज पूर्वी और रजऊ में पुलिस नाकाबंदी तोड़ी: एक ओर अलर्ट जारी हुआ दूसरी ओर ट्रक दौड़ता रहा। सूचना पर फरीदपुर में ट्रक रोकने के लिए पुलिस ने दो वाहनों को हाईवे पर बीच में खड़ा करा दिया, लेकिन ट्रक चालक इनके बीच से निकल भागने में कामयाब रहा। आगे रजऊ चौकी पर बैरियर लगाया मगर ट्रक ने उसे भी तोड़ा और बड़ा बाईपास पर भाग निकला।
घनघनाए कंट्रोल रूम नंबर, वायरलेस: बैरियर तोड़कर भागने की सूचना बरेली कंट्रोल से भी सभी थानों को जारी कर दी गई। जिसके बाद बिथरी और सुभाषनगर की हाइवे पेट्रोल टीम पीछे लग गई। चूंकि बड़ा बाईपास क्षेत्र इज्जतनगर में आता है इसलिए वहां की पुलिस भी मुस्तैद हो गई।
ट्रक पकड़ने का लगवाया जाम: जब पता चला कि ट्रक चालक लगातार सारे बैरियर तोड़ता जा रहा है तो अहलादपुर चौकी के एसआइ सिद्धांत शर्मा व इज्जतनगर पुलिस ने बड़ा बाईपास से गुजर रहे वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। जानबूझकर जाम लगवा दिया। पीछे से पशु तस्करों का ट्रक आया। जाम के बावजूद गति बरकरार रखी और एक ट्राले को टक्कर मारकर डिवाइडर फांदकर दूसरी सड़क पर जाने लगा। डिवाइडर पर बिजली के तीन-चार पोल तोड़ डाले। तभी पुलिसकर्मियों ने अन्य ट्रकों को आगे खड़ा करा कर तस्करों का ट्रक आखिरकार रुकवा लिया।
चालक गिरफ्तार, तस्कर फरार: आठ थानों की पुलिस की मशक्कत के बाद ट्रक रुकवा लिया गया मगर उसमें सवार पशु तस्कर व चालक पैदल भागने लगे। तब पीछा कर चालक मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना क्षेत्र के बटवाड़ा चांदनी मंदिर निवासी कुर्बान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस मिले।
ट्रक में तीन नंबर प्लेट बरामद: पीछे से कटरा पुलिस भी पहुंच गई। तलाशी में ट्रक में तीन अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक इटावा के रजिस्ट्रेशन नंबर वाला ट्रक फिरोजाबाद में पशुओं को उतारकर जा रहा था। ट्रक का गोवंशीय पशुओं की तस्करी में इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग नंबरों की प्लेट का इस्तेमाल करते थे।

Similar News