लखनऊ-इलाहाबाद में दिखा चांद, कल देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी ईद

Update: 2017-06-25 15:49 GMT
नई दिल्ली : कल पूरे भारत में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लखनऊ और इलाहाबाद में आज ईद का चांद देखा गया. मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि आज चांद देखा गया और कल ईद मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कल ईद के मौके पर कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भी प्रार्थना की जाएगी.
ईद के त्योहार के साथ ही महीने भर से चला आ रहा रमज़ान का पाक महीना भी आज खत्म हो गया. बता दें कि सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद आज मनाई जा रही है. वहां रविवार के दिन ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है.
कल मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने चांद देखे जाने का ऐलान किया. इसमें कहा गया, "सउदी अरब में चांद देखा गया है. आज रविवार, 25 जून 2017 को ईद मनाई जाएगी."
दुबई मीडिया कायार्लय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, "ईद मुबारक. यूएई ने आज, यानि 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है." इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी.

Similar News