सरकार ने पीपीएफ सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. नए आदेश के तहत इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कमी की गई है.
पीपीएफ पर अब ब्याज दर 7.8 प्रतिशत हो जाएगी. नइ दरें एक जुलाई से लागू होगी. बता दें कि इससे पहले मार्च में भी सरकार ने इन योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कमी की थी.
किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना पर भी अब कम ब्याज मिलेगा. नई दरों के अनुसार किसान विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इससे पहले किसान विकास पत्र पर 7.6, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4 प्रतिशत ब्याज मिलता था.