आधी रात से देश में जीएसटी यानी नया कर ढांचा लागू हो गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में मेगा शो आयोजित कर देश में जीएसटी लागू किया गया. हालांकि, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस इवेंट का बायकॉट किया. विरोध का असर शनिवार सुबह भी देखा जा रहा है. इलाहाबाद में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के विरोध में ट्रेन रोकी, हालांकि समाजवादी पार्टी जीएसटी के मेगा शो में शामिल हुई थी. इसके अलावा कई नाराज व्यापारी प्रदर्शन आज फिर करेंगे.
सपा ने रोकी ट्रेन
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के विरोध में ट्रेन रोक दी. बैनर-पोस्टर लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती ट्रेन को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की. लगभग आधे घंटे तक ट्रेन को सीएमपी पुल पर रोके रखा इन कार्यकर्ताओ की मांग है कि केंद्र सरकार जीएसटी बिल को खत्म करे. वहीं जीएसटी लागू होने के बाद देश के कई हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आधी रात जश्न मनाया. सड़कों पर आतिशबाजी शुरू हो गई. दिल्ली, मुंबई, भोपाल, गुवाहाटी हर शहर में बीजेपी मुख्यालयों में उत्सव सा माहौल था.