बुलंदशहर के घंसूरपुर गांव में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पर तहसील प्रशासन में हङकंप मच गया। तहसीलदार अशोक शर्मा, नायब तहसीलदार विपिन मोरल राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंच गये।
जानकारी के अनुसार गांव घनसूरपुर के वर्षिया मदनपाल ने 7 वर्ष पहले बेटी की शादी व किसी कार्य के लिए ओबीसी बैंक से कर्ज लिया था। इसके अलावा कई सूदखोरों से भी महंगी ब्याज दर पर कर्ज लिया। तगादा व संग्रह अमीनों के दबाव के चलते मदन ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। फिलहार पुलिस और प्रशासनिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।