गाज़ीपुर- गाज़ीपुर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग में मकान में कब्जे की कोशिश पर जबरदस्त बवाल हुआ। जहां एक योग योगी सरकार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। वही दूसरी ओर यहां रामपुर कारखाना, देवरिया के भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला, प्रमुख व्यवसायी पीके तिवारी और उनके भाई विजय तिवारी सरकारी गनर के साथ कब्ज़ा करने पहुंचे।
महुआबाग के मकान में कब्जे के दौरान सरकारी अमले का दुरुपयोग देख पीड़ित पक्ष ने जमकर हंगामा किया। उसके मुताबिक वह लोग जबरिया उसका मकान हथियाना चाहते हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने भाजपा विधायक समेत दोनों पक्षो को कोतवाली में बैठा लिया है। दोनों पक्ष एख-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।