बांदा के भाजपा विधायक के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती

Update: 2017-07-07 02:18 GMT
इलाहाबाद - बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी को उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी की है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व तीन बार विधायक रहे कांग्रेस के विवेक कुमार सिंह की चुनाव याचिका पर उनके अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार को सुनकर दिया है।

एडवोकेट जीतेंद्र कुमार ने कोर्ट को बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में बांदा सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है उसमें अपने खिलाफ दर्ज कुछ आपराधिक मामलों का हवाला नहीं दिया। आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर उन आपराधिक मामलों को छिपाया

Similar News